रांची: संसद धक्का मुक्की प्रकरण को लेकर नयी दिल्ली के थाने में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गाधी पर दर्ज कराए गए मुकदमें का झारखड प्रदेश कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। कांग्रेस के नेता बन्ना गुप्ता ने मीडिया मिक्षों से बात करते हुए ये जानकारी दी। बन्ना ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर गृह मंत्री अमित शाह ने कुकृत्य किया है। जब इसका विरोध किया गया तो षड़यंत्र के तहत नेता विपक्ष राहुल गांधी पर झूठे आरोपों में एफआईआर दर्ज करवा दी। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस इसका विरोध करेगी। नौटंकी और झूठे नाटक की आड़ में नेता विपक्ष राहुल गांधी के ऊपर जो फर्जी केस दर्ज किया गया है उसे अविलम्ब वापस लिया जाए। लोकसभा अध्यक्ष को चाहिए की वीडियो फुटेज जारी करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।