जामताड़ा: जामताड़ा जिले में 28 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी सीता मुर्मू सोरेन द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी के विरुद्ध अपमानजनक एवं जातिगत टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में सीता मुर्मू सोरेन ने डॉ. अंसारी को “बांग्लादेशी” कहकर संबोधित किया, जो उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास है। कांग्रेस पार्टी ने इस बयान को आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन बताते हुए भाजपा प्रत्याशी पर कठोर कार्रवाई की माँग की है।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे ने थाना प्रभारी, जामताड़ा को लिखित शिकायत सौंपते हुए बताया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा समाज में जातिगत भेदभाव और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर समाज में विभाजन की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने इसे संविधान विरोधी कृत्य बताते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। विजय दुबे के साथ कांग्रेस पार्टी के इलेक्शन एजेंट अज़हरुद्दीन भी शिकायत दर्ज कराने में उपस्थित रहे।
कांग्रेस पार्टी का मानना है कि यह बयान न केवल डॉ. अंसारी की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि यह अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समुदायों में असंतोष और भय पैदा करने का भी प्रयास है। इस प्रकार की बयानबाजी चुनावी प्रक्रिया में शुचिता और निष्पक्षता को प्रभावित कर सकती है।
कांग्रेस पार्टी ने थाना प्रभारी, जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी सीता मुर्मू सोरेन के खिलाफ अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने एवं कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में संविधानिक मूल्यों की रक्षा हो सके और समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे।