रांची: कांग्रेस ने मंगलवार को सात वादे-पक्के इरादे नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें खास बात यह है कि कांग्रेस ने 10 लाख युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया है। साथ ही 1932 आधारित स्थानीयता नीति लाने के साथ सरना आदिवासी धर्म कोड को लागू करने का भी वादा किया है। आईये पढ़तें हैं क्या है कांग्रेस के सात वादे
झारखंड के लिए INDIA गठबंधन की 7 गारंटी
1 गारंटी 1932 आधारित खतियान की
- स्थानीयता नीति लाई जाएगी
- सरना धर्म कोड लागू होगा
2 गारंटी मैया सम्मान की
- महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि
3 गारंटी सामाजिक न्याय की
- ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण
4 गारंटी खाद्य सुरक्षा की
- 450 रुपए में गैस सिलेंडर
- हर व्यक्ति को 7 किलो राशन
5 गारंटी रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की
- 10 लाख नौकरी
- 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
6 गारंटी शिक्षा की
- सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे
- जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनेगी
7 गारंटी किसान कल्याण की
- धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी
- अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक वृद्धि