धनबाद। जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांच कोलियरी सीएमडब्ल्यूओ महावीर स्थान स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को किसी ने पका हुआ मांस फेंक दिया, इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। दरअसल बुधवार सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंची महिलाओं ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद हिंदु पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया। देखते-देखते तनावपूर्ण स्थिति बन गई, फिर सूचना पाकर एग्यारकुंड अंचल के सीओ और एसडीपीओ तमाम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस जब मामले सुलझाने पहुंची, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद एसडीओपी ने डुमरकुंडा दक्षिण के पंचायत भवन में दोनों पक्षों के बैठक बुलाई, लेकिन ग्रामीण एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी मंदिर में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। हाथ में डंडा लिए मोईन मियां और उनके पक्ष की महिलाएं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं, फिर कुछ कहो तो गाली-गलौज करते हैं।’ फिलहाल मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने पांच नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की और 4 लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस मंदिर के आसपास कैंप कर रही है।