रांची: सांप्रदायिक – कॉरपोरेट गठजोड़ की लूट और नफरती मुहिम के खिलाफ और एक बेहतर झारखंड के लिए समर्पित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 9 से 11 जनवरी तक एटीसी नामकुम, रांची में होगा. सम्मेलन में पूरे राज्य के 24 जिलों से निर्वाचित 75 महिला सहित 350 प्रतिनिधि और ऑब्ज़र्वर शामिल होंगें. जो राज्य भर में फैले सीपीएम के 5500 पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करेंगें. यह जानकारी रविवार को पार्टी राज्य कार्यालय में सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य और स्वागत समिति के सचिव प्रफुल लिंडा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के दिवंगत महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के नाम पर होगा. सभागार का नाम पं. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्मृति में रखा गया है जबकि मंच का नाम शहीद सुभाष मुंडा मंच रखा गया है. 9 जनवरी को दोपहर ढ़ाई बजे खुला सत्र का आयोजन किया गया है जिसे माकपा के झारखंड प्रभारी पूर्व सांसद और पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड बृन्दा करात, पूर्व सांसद और पोलिट ब्यूरो सदस्य कॉमरेड रामचंद्र डोम, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, जाने माने साहित्यकार और स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉक्टर रणेन्द्र सम्बोधित करेंगे. सम्मेलन की तैयारी के लिए पूरे रांची जिला में कोष संग्रह किया जा रहा है. रांची शहर को झंडों और बैनरों से सजाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीपीएम का यह राज्य सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और जनता के ज्वलंत मुद्दों पर पूरे राज्य में आंदोलन तेज करने की रूपरेखा तैयार किया जाएगा और संगठन का विस्तार किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान और स्वागत समिति के कोषाध्यक्ष अमल आजाद भी मौजूद थे.