रांची: झारखंड में जमीन घोटाले को लेकर मचे हड़कंप का फायदा आपराधिक तत्व भी उटााने से पीछे नहीं है। जी हां खबर आ रही है कि रांचीी में हुए जमीन घोटाले के रडार में आए अंचल अधिकारीयों से जांच से नाम हटाने के नाम पर करोड़ो की अवैध वसूली की गयी। ये वसूली ईडी के नाम पर की गयी जिसमें ईडी के रडार पर आए सीओ से इस बात के पैसे लिए गए कि उन्हे कार्रवाई से दूर रखा जाएगा।
मामले की परत खुलने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है। वहीं इस मामले में बताया जा रहा कि ईडी की कार्रवाई दिखाकर और ईडी की चार्जशीट से दूर रखने के नाम पर कई लोगों से करीब सात करोड़ रुपए वसूले गए हैं। जानकारी मिली है कि कई सीओ जमीन से जुड़े मामले में ईडी के रडार पर थे और इसलिए उन्हे जांच से दूर रखने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
इधर इस मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा भी एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। बता दें आवेदन में अपहरण और जबरन पैसे वसूलने का आरोप लगाया गया है। दूसरे पक्ष में अधिवक्ता सुजीत कुमार की ओर से यह आरोप लगाया है। वहीं संजीव पांडे के द्वारा ठगी का आरोप अधिवक्ता सुजीत पर लगाया गया है।