हजारीबाग: इन दिनों साईबर क्रिमीनल्स ने अपनी हद को पार करते हुए हजारीबाग डीसी के नाम की फेक व्हाट्सएप आईडी बनाई है। इसे ले कर प्रशासन ने लोगों को सतर्क भी किया है। बता दे डीसी ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि फर्जी व्हाट्सएप नंबर (+94 782883934) से किसी प्रकार के संदेश या मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया ना दें। इस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें।
संदेह होने पर तुरंत निम्नलिखित कदम उठाएं: सबसे पहले, यह पुष्टि करें कि व्हाट्सएप आईडी वास्तव में फेक है और उपायुक्त की आधिकारिक आईडी नहीं है। उपायुक्त कार्यालय को इस बारे में सूचित करें और उन्हें फेक आईडी के बारे में बताएं। फेक आईडी का उपयोग किसी गलत उद्देश्य के लिए किया जा रहा है, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फेक आईडी की रिपोर्ट करें। अपने परिचितों और अन्य लोगों को इस फेक आईडी के बारे में सूचित करें ताकि वे भी सावधान रहें। बता दें किसी भी व्यक्ति के फेक आईडी बना कर बदमाशों द्वारा पैसे मांगने की घटना पहले भी घटित हो चुकी है। परंतु इस बार बदमाशों ने हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय की फर्जी आइडी बना ली। बतातें चलें कि जिस नंबर से डीसी का फेक एकाउंट बनाया गया है वो भारत का नहीं बल्कि श्री लंका का नंबर है। भारत के नंबरों की शुरूआत +91 से होती है जबकि इस नंबर की शुरूआत +94 से हो रही जो कि श्री लंका का कोड है।