आज रांची स्थित मोहन कॉम्प्लेक्स में विधानसभा चुनाव निमित मीडिया सेंटर का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री रविंद्र राय जी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी, मीडिया प्रभारी श्री शिवपूजन पाठक जी सहित प्रदेश प्रवक्ता गण उपस्थित रहे। उद्घाटन के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने मीडिया को संबोधित किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “झारखंड में जिस प्रकार से घनघोर अंधरा है वो अब छटने वाले हैं झारखंड में पिछले 5 वर्षों से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो सरकार चलाई गई उन्होंने पूरे झारखंड को दलालों के हाथों, बिचौलिया के हाथों में सौंप दिया। उन्होंने पूरे झारखंड को लूटा। अब समय आ गया है इनसे मुक्त करने का। मैं कह सकता हूं कि इस बार बीजेपी की सरकार झारखंड में बनेगी।