रांची: माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार से आज सर्व सनातन समाज, राँची का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट कर माननीय राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन समर्पित क़िया। शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन में बांग्लादेश में हिन्दू, सिख, जैन एवं बौद्ध धर्म के लोगों पर हो रहे अत्याचार का उल्लेख किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास से मुक्त करने की बात भी कही गई है। बता दें बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अत्याचार के विरोध में सर्व सनातन समाज के आह्वान पर मोराबादी मैदान में समाज के काफी लोग पूरे राज्य से इकट्ठे हुए। विभिन्न संगठनों के वक्ताओं के अलावा साधु संतों का भी संबोधन हुआ। सबने एक स्वर से घटनाओं की निंदा की और इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की। सभा स्थल से जुलूस की शक्ल में लोगों का समूह शहर के विभिन्न मार्गों से होकर राजभवन के लिए रवाना हुआ जहां राज्यपाल से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।