रांची : रिम्स में 20 लोगों को जानलेवा बिमारी डेंगू का टीका लगाया गया। झारखंड में इंडियन मेडिकल रिसर्च सेंटर और ‘पैनेशिया बायोटेक’ के सहयोग से तैयार स्वदेशी डेंगू वैक्सीन ‘डेंगीऑल’ का क्लीनिकल ट्रायल रिम्स में शुरू हो गया है। मालूम हो कि इस वैक्सीन के तीसरे चरण का यह पहला क्लीनिकल ट्रायल है जिसके अंतर्गत 20 से ज्यादा लोगों को डेंगू की वैक्सीन दी गयी है। वहीं विषेशज्ञों द्वारा वैक्सिनेशन के सात दिन बाद उनकी दोबारा स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया है, जिसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं पायी गयी है। ट्रायल में शामिल लोगों को दो साल फॉलोअप में रखा जायेगा। बता दें डेंगीऑल वैक्सीन ट्रायल की जिम्मेदारी रिम्स को दी गयी है। रिम्स के पीएसएम विभाग के डॉ मिथलेश इसकी अगुआई कर रहे हैं। वहीं, टीम में विभागाध्यक्ष डॉ विद्यासागर और डॉ देवेश कुमार भी शामिल हैं।
डॉ देवेश कुमार ने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल के तहत रांची शहरी क्षेत्र के डोरंडा और धुर्वा इलाके के लोगों को वैक्सीन दी गयी है। वहीं, इसमें अन्य लोगों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। बता दें इस टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं मिला है। इससे अलग इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। ट्रायल में पहले चरण में लोगों को वैक्सीन के बारे में समझाया जाता है और उनकी सहमति ली जाती है। दूसरे चरण में सहमत लोगों की स्क्रीनिंग होती है और उनके खून की जांच की जाती है। इसमें सफल पाये लोगों को वैक्सीन लगायी जाती है। बताया जा रहा कि पिछले दो दशकों से डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। देश और राज्य में हर साल इससे सैकड़ों लोग डेंगू की चपेट में आते हैं। झारखंड में इस साल अगस्त तक 450 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले थे। वहीं, पिछले साल एक व्यक्ति की मौत भी डेंगू से हुई थी। अगर यह टीका पूर्ण परीक्षण के बाद आता है, तो उम्मीद है कि डेंगू के मामलों में कमी आयेगी।