देवघर के बाबाधाम मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। इससे पूरा मंदिर परिसर बोल बम की नारा से गुंजायमान हो रहा है।
दो साल बाद मंदिर में दिखी रौनक
भगवान शिव पर श्रद्धालु के जल अर्पण के लिए दो साल बाद मंदिर में फिर से पुरानी रौनक लौट आई है। अनुमान लगाया जा रहा कि 2 लाख श्रद्धालु पूजा करेंगे। भक्तों की कतार बाबा मंदिर संस्कार मंडप फुट ओवरब्रिज होते हुए जल सार पार्क तिवारी चौक होते हुए बीएड कॉलेज तक पहुंच गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, सुलभ पूजा-अर्चना कर सके। इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और लगभग 3 हजार पुलिस बल और पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़
बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं का भीड़ लगने लगा है। प्रशानिक तैयारी को लेकर जिले के उपायुक्त और एसपी सुबह से ही बासुकीनाथ पहुंचे है। वहीं शाम भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह होगा। बाबा के त्रिशूल को हर साल की तरह इस साल भी नगर भ्रमण कराया जायेगा।हालांकि कोरोना को लेकर भव्य आयोजन नही हो रहा है। साथ ही हर साल लगने वाला मेला भी नही लगाया गया है।
ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
इसके साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ है। हजारों श्रद्धालु सुबह से जलाभिषेक कर रहे है। ऐसे में भोड़ को देखते हुए इस बार पहाड़ी बाबा मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है।