रांची: मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय प्रकोष्ठ में आज यातायात व्यवस्था को लेकर प्रारंभिक बैठक की गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), रांची पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर नगर प्रबंधक, ज़िला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त, मंजूनाथ भजन्त्री ने आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी बीडीओ/सीओ को व्हाट्सअप नंबर 9430328080 द्वारा जन शिकायत के विषय मे महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि पारदर्शिता की कोई भी शिकायत न मिले। प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मी को व्हाट्सएप नंबर की जानकारी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बीडीओ/सीओ सभी के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दें। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पदाधिकारी कर्मी ससमय उपस्थित रहे, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर म्यूटेशन के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को दाखिल-खारिज के मामलों के निष्पादन को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि बिना किसी कारण लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें। बैठक में उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता, रांची को निर्देश दिया कि प्रत्येक दो दिनों में म्यूटेशन और माननीय उच्च न्यायालय के मामलों की समीक्षा करें।