रांची: देर रात उपायुक्त, रांची वरुण रंजन द्वारा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी अवस्थित डिस्पैच सेंटर और विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री वरुण रंजन द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मतदान कर्मियों की सुगम रवानगी सुनिश्चित करने का निर्देश विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान में रांची जिला अंतर्गत 61-सिल्ली एवं 62-खिजरी विधानसभा के लिए दिनांक 20.11.2024 को मतदान होना है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच आज दिनांक 19.11.2024 को होगा। डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों के सामग्री, ईवीएम प्राप्ति, कंट्रोल रूम की स्थापना, साइन एज आदि के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त द्वारा मतदान कर्मियों की सुगम रवानगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कहा कि
अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण है, पूरी सतर्कता से वाहनों की जांच करें: उपायुक्त
उपायुक्त रांची श्री वरुण रंजन द्वारा डिस्पैच सेंटर में की गई तैयारी के निरीक्षण के बाद विभिन्न चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट का प्रतिनियुक्त एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री वरुण रंजन ने कहा कि अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं, पूरी सतर्कता से वाहनों की जांच करें। SST को चेक पोस्ट पर बैरियर गिरा कर रखने और प्रत्येक वाहन के जांच के निर्देश उपायुक्त ने दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्टर में वाहनों एवं चालकों की समुचित एंट्री करें। सभी चेक पोस्ट पर एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति की भी जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई। प्रत्येक चेक पोस्ट पर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी से भी बात करते हुए आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये।