रांची: चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार ने अनुराग गुप्ता को हटाकर अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया है। सोमवार की दोपहर को इससे संबंधित आदेश भी चुनाव आयोग ने जारी कर दिया। मालूम हो कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद 1990 बैच के आईपीएस आफिसर अनुराग गुप्ता से झारखंड के डीजीपी पद का प्रभार वापस ले लिया गया था।इसके साथ ही आयोग द्वारा उन्हें निर्देश दिया गया कि झारखंड पुलिस हाउसिंग के एमडी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को यह प्रभार सौंपेंगे। बता दें इसको लेकर 19 अक्टूबर की की शाम गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई थी। अनुराग गुप्ता के 2019 के हार्सर्टेडिंग के मामले को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने उन्हे चुनाव आयोग ने झारखंड चुनाव से दूर रखने का निर्णय लिया था। इसे लेकर 19 अक्टूबर को झारखंड सरकार को निर्देश दिया था, कि डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी अधिकारी को प्रभार सौंपे। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से अपने निर्देशों का पालन करने और 19 अक्टूबर की शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा था।