रांची: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सरायकेला के चांडिल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। डीजीपी ने बताया कि सीआईडी की रिपोर्ट के बाद चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आम जनता से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। इसको लेकर डीजीपी ने रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी को आदेश जारी किया था। डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों के थाना प्रभारी और अन्य थाना कर्मियों को आम जनता के प्रति अच्छे व्यवहार को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी किए थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided