1989 से ही धनबाद में मना रहे दलाई लामा के नोबेल शांति पुरस्कार वर्षगांठ सह 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस।
धनबाद में शनिवार को तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन अपने सर्वोच्च बौद्ध धर्मगुरु शांति नोबेल पुरस्कार विजेता की 33वीं वर्षगांठ पर दलाई लामा की बहुत शिद्दत के साथ विशेष पूजा अर्चना कर, तिब्बती अध्यात्मिक गाना गाकर उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही मिठाइयां और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरण किए। मौके पर धनबाद डीडीसी आईएसएस शशि प्रकाश सिंह भी मौजूद रहें।
इसे भी पढ़ें:
मौके पर स्वेटर बाजार के प्रधान लोदेन छेरिंग ने कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को आज ही के दिन 33 वर्ष पूर्व नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसलिए आज सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके द्वारा उचित कीमत पर गर्म कपड़ों की बिक्री हर साल की जाती है। धर्मगुरु और विश्व के महान शांतिदूत दलाई लामा की बहुत शिद्दत से पूजा अर्चना करते हैं और मिठाइयां भेंट करते हैं। साथ ही जरूरतमंदों और संस्थाओं के बच्चों के लिए नि:शुल्क गर्म कपड़े वितरित करते हैं। विगत 2 वर्षों से कोरोना काल में लॉकडाउन और सरकारी निर्देशानुसार स्टॉल नहीं लगा पाए थे। 2 वर्षों बाद इस बार काफी उत्साहित और खुश हैं कि फिर से कपड़ों से विभिन्न वैरायटी से लोगों की सेवा कर रहे हैं। सबसे खुशी की बात धनबाद वासी स्वेटर बाजार में आकर कपड़े खरीद रहे हैं। उनका विश्वास पूर्व की तरह कायम है। वहीं मौके पर डीडीसी ने भी तिब्बती शरणार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।