कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए आरक्षण संबंधी बयान पर बीजेपी में गुस्सा है, भाजपा लगातार उन पर हमला कर रही है। इसी क्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने भी धनबाद में रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया।
धरनास्थल को संबोधित करते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा कि ‘मेरे रहते दलित समाज का हक और अधिकार कोई नहीं छीन सकता। राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार है, इसीलिए वे इस तरह की बातें करते हैं। राहुल गांधी खुद को देश का हितैषी बताते हैं, लेकिन फिर ऐसे घटिया बयान देते हैं।’
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस के नेता दलितों का अपमान करते हैं और चुनाव आने पर जनता के दरवाजों पर जाकर वोट मांगने के लिए गिड़गिड़ाते हैं। हालांकि अब देश की जनता कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता को समझ चुका है।’
धरना के दौरान प्रदेश मंत्री फूल जोशी, नीलम महतो, ग्रामीण जिलाध्यक्ष परेश चंद्र दास, समीर बाउरी, शिवप्रकाश कुमार, बलराम हरी, प्रदीप बाउरी, विजय कुमार, बुलन बाउरी, राजेश हरी, योगेंद्र भुइंया, विनेश भुइंया, संजय बाउरी, बैजनाथ बाउरी, सुरजीत बाउरी, रत्नेश भुइंया, प्रदीप हरी, रंजीत दास, विजय दास, पंकज पासवान, शंकर मुंडा, पुष्पा भारती, अमावती देवी, कन्हैया भुइंया, रवि भुइंया, मालो देवी, संजय राम, महेश भुइंया आदि मौजूद रहे।