कोयलांचल धनबाद में अवैध खनन के वजह से लगातार दूसरे दिन जमीन धंसने का मामला सामने आया है। ताजा घटना में एक मंदिर टेढ़ा हो चुका है। इलाके में दरार पड़ चुकी है। जमीन धंसने की सूचना मिलने पर इलाके में दहशत है। धंसान क्षेत्र के पास ही करीब 20-25 परिवार रहते हैं। हादसा बलियापुर प्रखंड स्थित अलकडीहा ओपी क्षेत्र में पहाड़ीगोड़ा सेंट्रल सुरुंगा शिवमंदिर के समीप हुआ। बताया जाता है कि अवैध खनन की वजह से तड़के भूधंसान की घटना घटी। इसकी जद में आकर स्थानीय शिव मंदिर लगभग तीन फीट धंस चुका है। आसपास के क्षेत्र में जमीन में लगभग दस फीट के दायरे में दरारें पड़ गई है।
इसे भी पढ़ें: Saraikela: मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
भू-धंसान से यहां रहनेवाले लोगों में हड़कंप
घटनास्थल से लगभग पांच सौ फीट की दूरी पर नेपाली धौड़ा स्थित है। भू-धंसान से यहां रहनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि जहां जमीन धंसी, उस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन धड़ल्ले से किया जाता है। अवैध खनन की वजह से जमीन बिल्कुल खोखली हो चुकी है। बताया जाता है कि यही भूधंसान का कारण बनी। अवैध खदान में चाल गिरने से कई लोगों के दबने की भी चर्चा है। पूरे मामले में जिले के एसडीएम ने फोन पर बताया कि घटना की जानकारी ली जा रही है।