धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रूपन पंचायत अंतर्गत फुल पहाड़ी गांव में रविवार की रात आदिवासी दंपत्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने के पूर्व पूर्वी टुंडी थाना में डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने जो बताया वो चौकाने वाला है। पहले यह बैल खेत में जाने को लेकर विवाद बताया गया था, लेकिन अब मामला कुछ और निकल कर आया है।
पूछताछ के क्रम में अपना जुर्म कबूल किया
DSP ने जानकारी दी कि आरोपी परिवार के पकड़े गए सदस्यों आमीन मरांडी उसकी पत्नी मंगोली मरांडी और छोटा पुत्र अनिल मरांडी ने पूछताछ के क्रम में अपना जुर्म कबूल किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए उन दोनों तांत्रिक पति-पत्नी की हत्या कुल्हाड़ी से मारकर कर दी। अगर हम लोग मिलकर उन्हें नहीं मारते तो वे एक-एक कर हमारे बचे हुए दोनों बेटों को भी मार डालते, क्योंकि इनके डायन भूत के कारण ही कुछ दिन पूर्व उसके एक बेटे राजेंद्र को इसने ही मार डाला था।
इसे भी पढ़ें: Chatra: तस्करी का योजना पड़ा भारी, अफीम के खेप के साथ तीन पकड़ाए
डीएसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी को भी बरामद किया गया है। मृतक सुकोल मरांडी के बड़े पुत्र सुकलाल मरांडी के लिखित शिकायत पर कुल 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी अमीन मरांडी, मंगोली मरांडी और अनिल मरांडी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है, जबकि घटना के बाद फरार चल रहे दूसरे बेटे बबलू मरांडी की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।