झारखंड में धनबाद जिले के पुटकी अंचल कार्यालय में लापरवाही का मामला सामने आया है। इसमें एक लगान रसीद में दो लोगों का नाम दर्ज हुआ है। इसमें सुधार के लिए कई आवेदन दिए गए हैं, लेकिन इसमें कार्रवाई नहीं हो रही है।
मामला पुटकी के करकेन्द का है। इसमें थाना नंबर 73 के खाता नंबर 34 प्लॉट नंबर 71 रकबा 5.33 कट्ठा भूमि खा 34 रकबा 8 डिस्मिल जमाबंदी संख्या 256/306 में पुष्पा देवी जालान के नाम से वर्ष 2003-04 में दो आदमी का नाम दर्ज हो गया है। इस संबंध में पुष्पा देवी जालान का कहना है कि “सत्यनारायण शर्मा, पिता दशरथ ठाकुर का नाम मेरे खाता 34 से हटाया जाना चाहिए, जो ऑफलाइन लगान रसीद कट गया है। इसे थोक पंजी में चढ़ाते हुए ऑनलाइन में खाता 34 प्लॉट 71 रकबा 1.5 डिस्मिल के स्थान पर रकबा 8 डस्मिल चढ़ाया जाए। इसके अलावा पति सत्यनारायण जालान के बदले पिता सत्यनारायण जालान लिख दिया गया है, जो कि पिता के बदले पति होना चाहिए था।”
पुष्पा जालान ने बताया कि उक्त सुधार के लिए अंचल कार्यालय में कई आवेदन दिए गए हैं लेकिन अभी भी काई कार्रवाई नहीं हुई है।