प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर शुक्रवार, 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी झारखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी हुंकार भरेंगे।
इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायक ने अपना पक्ष रखा है। सत्ता पक्ष के विधायक इफरान अंसारी, सत्यानंद भोक्ता, दीपिका पांडे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद दौरे से कोई खास असर इंडिया गठबंधन पर नहीं पड़ेगा। सिर्फ जुमलेबाजी करने के लिए आए हैं। धनबाद में जुमलेबाजी ही करेंगे। 14 की 14 लोकसभा सीट ईश्वर इंडिया गठबंधन की झोली में जाएगा वही बीजेपी के विधायक नवीन जायसवाल और कमलेश सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद में आकर राज्य वासियों के साथ देशवासियों को भी सौगात देना एक सुखद अनुभूति है। इंडी गठबंधन के लोग उनके आगमन से तिलमिलाए हुए हैं।