रांची: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर आज झारखंड विधानसभा परिसर में श्रद्धेय आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर रांची के जाने-माने व्यवसायि भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और समाजसेवी श्री धर्मेंद्र तिवारी ने वाजपेयी जी के योगदान को याद करते हुए कहा, “अटल जी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। उनका नेतृत्व, उनकी विचारधारा और उनके संघर्षों ने भारतीय राजनीति और समाज को हमेशा मार्गदर्शन दिया है। उनकी नीतियाँ और उनका दृष्टिकोण आज भी हमें राष्ट्रीय एकता, विकास और सामाजिक न्याय के लिए प्रेरित करते हैं।
“भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर झारखंड सहित देशवासियों को शुभकामना दिया है श्री तिवारी ने कहा कि भारत के प्रति उनकी निष्ठा एवं योगदान को सदियों तक याद रखा जाएगा चाहे वह शेरशाह सूरी के बाद स्वर्णिम चतुर्भुज की परिकल्पना के माध्यम से देश भर में सड़कों का जाल बिछाना हो या फिर परमाणु पोखरण परीक्षण कर भारत को परमाणु संपन्न देशों में सवार करना। या फिर वैश्विक मंच पर संयुक्त राष्ट्र में हमारी मातृभाषा हिंदी में दुनिया को शांति का संदेश देना श्री वाजपेई बहु आयामी प्रतिभा के धनी यही कारण है कि उनकी गिनती देश के चुनिंदा नेताओं में होती है जिनके हम हृदय से सम्मान करते हैं।
धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि वाजपेयी जी की सशक्त नेतृत्व शैली और उनके आदर्शों को हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में जो कड़ी मेहनत और राष्ट्र के प्रति समर्पण दिखाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर है। अलग झारखंड राज्य देकर बाजपेई जी ने जंगलों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचा की झारखंड वन एवं खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है लेकिन यहां के वासी अशिक्षित और सामान्य जीवन जी रहे हैं। किसी पार्टी के नहीं देश के धरोहर थे सबके प्रिय वाजपेई अटल
इस श्रद्धांजलि समारोह में अटल जी की कार्यशैली, उनकी कूटनीति, और उनके राष्ट्र प्रेम को विशेष रूप से याद किया गया।