कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास में आयकर की जांच अभी भी जारी है। आठवें दिन आयकर अधिकारी अब भी डॉक्यूमेंट सहित दूसरे सबूतों की तलाश में जुटे हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को आवासीय परिसर की जियो सर्विलांस सिस्टम से जांच की गई। मशीन से आवास के अंदर, बाहर, बगीचा, पार्किंग एरिया और सीवरेज पाइप की जांच की। बताया जा रहा है कि आयकर के अधिकारियों को कैंपस में जमीन के भीतर ज्वेलरी और दूसरी कीमती चीजें होने का शक है।
दरअसल, रांची आवास पर जारी जांच के बीच धीरज साहू की सभी सम्पत्तियों का असेसमेंट किया जा रहा है। ओडिशा में साहू कंपनी के ठिकानों से 354 करोड़ का कैश और दूसरी चीजें मिली है। इतनी बड़ी संख्या में अवैध संपत्ति मिलने के बाद अब इस मामले में ईडी की एंट्री की तैयारी है। ओडिशा की रेड 6 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। वहां के नौ ठिकाने से 354 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। हालांकि इस मामले में आधिकारित तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।लेकिन बताया जा रहा है कि झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में छापेमारी में कुल 354 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। इन नोटों को बोलांगीर और संबलपुर स्थित स्टेट बैंक में चालान भरकर जमा कराया गया है।