गिरीडीह: जिले के तिसरी प्रखंड के जोड़ासिमर गांव में इन दिनों डायरिया का प्रकोप फैल गया है। इस गांव में आधा दर्जन से अधिक लोग डायरिया से व्यथित हैं। एक ही परिवार के 5 लोग के संक्रमित होने की सूचना है। इस प्रकार प्रखंड में डायरिया के फैलने की सूचना मिलते ही तिसरी प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. अनिता टोप्पो के नेतृत्व में गांव पहुंची और पीड़ितों के इलाज में जुट गई।
यहा मरीजों की प्रारंभिक जांच के बाद सभी पीड़ितों को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी ले जाया गया। इन मरीजों में दो की गंभीर स्थित को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। इस मामले में बताया गया कि सभी पीड़ित लोग गांव स्थित एक पुराने कुएं का दूषित पानी पीते थे। कुएं के दूषित पानी पीने के कारण ही ये लोग डायरिया की चपेट में आ गए। इधर डॉ. अनिता टोप्पो ने बताया कि पीड़ितों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है। वहीं इलाज के बाद पांच लोगों को घर भेज दिया गया, जबकि दो का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा है।