झारखंड के धनबाद से एक नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू की जा रही है, जो सीधा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जाएगी। दरअसल रेलवे ने धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग से धनबाद से उधमपुर के बीच गरीब रथ चलाने का फैसला किया है, इसमें रांची-नई दिल्ली गरीब रथ के रैक का उपयोग होगा। डायरेक्ट जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेन को धनबाद, कतरास, चंद्रपुरा, बरकाकाना और गढ़वा रोड के रास्ते उधमपुर तक चलाया जाएगा।
25 साल पुरानी मांग पूरी होगी
इससे पहले हावड़ा से गया के बीच वंदे भारत ट्रेन चलती थी, अब एक ओर ट्रेन चल जाने से यात्रियों को अब सफर में और आसानी जाएगी। रेलवे ने धनबाद से उधमपुर जाने वाली गरीब रथ को वाया दिल्ली चलाने का प्लान बनाया है, इससे धनबाद से दिल्ली की लगभग 25 साल पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।
यात्रियों की राह होगी आसान
धनबाद रेल मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं, उधमपुर तक सीधी ट्रेन चलने से धनबाद से वैष्णोदेवी तक पहुंचने की राह और आसान हो जाएगी। इसके अलावा यात्रियों को लंबी दूरी के सफर में सुविधा और समय की बचत होगी।