रांचीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा विधानसभा निर्वाचन के प्रथम चरण अंतर्गत रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए की गई तैयारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण अंतर्गत तमाड़ रांची हटिया केक एवं मंडल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान तिथि दिनांक को निर्धारित है
। जिसके मतदान दलों को दिनांक 12.11.2024 को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी में अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र हेतु रवाना किए जाएंगे। आज दिनांक 11-11-2024 को अपराह्न 5:00 बजे के पश्चात प्रथम चरण अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम या प्रचार करना निषेध है। प्रचार प्रसार समाप्ति के उपरांत किसी भी प्रकार का राजनीतिक जुलूस प्रोसेशन कार्यक्रम एवं अन्य प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करना निषेध है। घर-घर जाकर प्रचार प्रसार किया जा सकता है। रांची जिला अंतर्गत अब तक निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की हिंसा आदि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हेतु की गई तैयारी
1- रांची जिला अंतर्गत प्रथम चरण अंतर्गत 58 तमाम 63 रांची 64 हटिया 65 का के एवं 66 मांडल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान तिथि दिनांक 13 11.2024 को प्राप्त 7:00 से प्रारंभ होकर संध्या 5:00 बजे तक चलेगा
2- 58 तमाड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 57 मतदान केंद्रों पर 65 कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 21 मतदान केंद्र एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 10 मतदान केंद्रो पर प्रात 7:00 से 4:00 तक मतदान कराया जाएगा साथ ही इनके polled EVMs P+1 day बज ग्रह में रखे जाएंगे।
3- प्रत्येक मतदान केंद्र का वेब कास्टिंग किया जा रहा है जिसकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा किया जाएगा
4- प्रथम चरण अंतर्गत तमाड़ रांची हटिया कांके एवं मांडर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हेतु रांची जिले में कुल 200 माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया गया है जो मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
5- वैसे मतदान केंद्र जहां पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है वहां पर अतिरिक्त मतदान कर्मी की प्रति नियुक्ति की गई है जिससे मतदाताओं को शीघ्र मतदान करने में सुविधा होगी।
6- रांची जिला में प्रथम चरण अंतर्गत 58 तमाड़ 47 63 रांची में 264 हटिया में 60 65 का के में 66 एवं 66 मंडल में 60 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट की प्रति नियुक्ति की गई है जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान में अपना योगदान देंगे आपात स्थिति के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी के पास रिजर्व EVM एवं और VVPAT उपलब्ध रहेंगे
7- मतदान दलों के रात्रि विश्राम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तमाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 34 हटिया में 1 कांके में 16 एवं मांडर में 15 चिन्हित स्थलों को क्लस्टर के रूप में स्थापित किया गया है
8- ISR इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व EVM एवं और VVPAT रखते हुए रात्रि विश्राम करेंगे जो आवश्यकता अनुसार EVM एवं और VVPATमतदान केंद्रो पर उपलब्ध कराएंगे।
9- सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र कप एवं अन्य मतदान केंद्र जिला पुलिस बल से आच्छादित होंगे जो किसी भी सामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने हेतु सक्षम है
10- मतदान दलों के डिस्पैच तथा मतदान दिवस के दिन पूरी प्रक्रिया के सफल संचालन तथा क्रियान्वयन हेतु रांची समाहरणालय ब्लॉक बी कमरा नंबर 505 में सभी विधानसभा क्षेत्र हेतु नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो मतदान दलों के सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने से लेकर मतदान समाप्ति तक क्रियाशील रहेगा
11- मतदान समाप्ति के पश्चात सभी बोर्ड एवं और वीवीपट्स निर्धारित बज ग्रह कृषि उत्पादन बाजार समिति 15 रांची में अपने विधानसभा क्षेत्र हेतु चिन्हित हाल में रखी जाएगी
12- रांची जिला अंतर्गत 58 तमाम 63 रांची 64 हटिया 65 का के एवं 66 मर्डर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 11 11.2024 के 5:00 के अपराह्न से दिनांक 13 11 2024 के अपराह्न 5:00 बजे तक शुष्क दिवस ड्राई डे घोषित किया गया है