RAMGARH: रामगढ़ जिला समाहरणालय में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जेपी पटेल, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद समेत कई लोग शामिल हुए। इस दौरान बताया गया कि रामगढ़ को 1145 करोड़ रुपए डीएमएफटी के द्वारा मिले हैं। हर वर्ष 120 करोड़ डीएमएफटी मद से रामगढ़ को फंड मिल रहा हैं। सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि डीएमएफटी के पैसे से विकास के मामले में रामगढ़ पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश में आदर्श जिला के रूप में स्थापित हो रहा है।
74 कंप्यूटर सेंटर खोले जाएंगे
आंगनबाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण और अपग्रेडिंग, 349 स्कूलों की बाउंड्री, 74 हाई स्कूल में कंप्यूटर सेंटर, लाइब्रेरी और छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था डीएमएफटी मद से की जाएगी। 83 मेडिकल स्टॉफ की बहाली की जाएगी। जिससे स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो पाएगा।