रांची: रांची के बड़गाईं इलाके से दहेज प्रताड़ना का मामला निकल कर सामने आ रहा जिसमें एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है। बताया जा रहा कि तलत अफरोज नामक महिला ने अपने पति मोहम्मद वारिस पर दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले को लेकर महिला का कहना है कि उसका पति सात लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था और पैसे देने से इनकार करने पर आठ दिसंबर को उसे फोन पर ही तीन बार तलाक दे दिया। तलत अफरोज ने मोहम्मद वारिस, मोहम्मद साबिर और मोहम्मद गुलाब समेत अन्य ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि नवंबर में ससुरालवालों की प्रताड़ना के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और वह मायके आ गईं। इस दौरान पति ने उन्हें बार-बार सात लाख रुपए की डिमांड की और धमकी दी कि अगर वह यह रकम नहीं लाएंगी तो उन्हें तलाक दे देंगे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि इसी क्रम में आठ दिसंबर को पति ने फोन पर तलाक दे दिया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।