गिरीडीह: इसबार साईबर अपराधियों ने नयी जुगाड़ लगाई और बन गए बिजली विभाग के अधिकारी। अधिकारी बनकर लोगों को करने लगे कॉल और देने लगे बिजली काट देने की धमकी। बता दे साइबर अपराध से जुड़े 3 शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए ये तीनो साइबर अपराधी बिजली काटने का झांसा देकर आमजनों की गाढ़ी कमाई पर सेंधमारी कर रहे थे। रविवार को प्रेसवार्ता कर एसपी डॉ विमल कुमार इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांडेय थाना इलाके के डाक बंगला रोड में तीनों शातिर अपराध की योजना बना रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।बता दें गिरफ्तार अपराधी अहिल्यापुर थाना इलाके के पंदनिया का पंकज मंडल, कैलाश मंडल और घोसको का दीपक मंडल है। इन सभी के पास से पुलिस ने 3 स्मार्टफोन और 3 सिम कार्ड बरामद किया है। बताया कि साइबर अपराध से जुड़े शातिर पंकज मंडल ने इतनी अकूत संपत्ति हासिल कर लिया है कि उसने एक नई स्कॉर्पियो खरीद रखा है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार शातिरों ने बताया है कि तीनों बिजली विभाग के अधिकारी बनकर लाइन काटने के नाम पर लोगों को अपने चंगुल में फंसाते थे और फिर उनके गाढ़ी कमाई पर सेंधमारी करते थे। प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी आबिद खान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।