रांची: दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। महोत्सव के दौरान राज्य में शांति व विधि-व्यवस्था बनी रही, इसे लेकर झारखंड पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सभी जिलों में दस हजार से अधिक सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है। असामाजिक तत्वों के द्वारा पूजा के उत्साह में किसी तरह का खलल न पड़े इसे लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट है। इसके तहत सुरक्षा व्यवस्था में 5030 लाठी बल और 4975 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा रैप की पांच, बीडीएस की टीम और अश्रु गैस की चार कंपनियों की भी तैनाती की गयी है।
वहीं रेंज के डीआईजी के नियंत्रण में 570 जवानों को रिजर्व रखा गया है। राज्य के अलग-अलग जिले में विशेष शाखा के जवान और अधिकारी भी सादे लिबाज में तैनात किये गये हैं, जो हर संदिग्धों पर नजर रखेंगे। अगर कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखी, तो वो उस पर तुरंत कार्रवाई के लिए पहल करेंगे। बता दें राजधानी सहित पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर मेले का आयोजन किया गया है। इस मेंले में हजारों लाखें की ीाीड़ सड़को पर उमड़ती है। इस दौरान विधि व्यवस्था दुरूस्त रहे इसे लेकर पूलिस ने अतिरिक्त बलों की तैनाती की है।