जमीन घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है। ईडी पूछताछ सीएम हाउस में ही करेगी। इसके लिए सीएम सोरेन ने 31 जनवरी का वक्त दिया था। इसके पहले के घटनाक्रम की नाटकीयता को देखते हुए रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही ईडी कार्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लगाया गया है।
20 जनवरी को हुई थी सात घंटे की पूछताछ
सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ का यह दूसरा दौर है। इससे पहले 20 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की थी। इसके बाद 29 जनवरी को सीएम को बुलाया गया था। लेकिन उससे पहले ही वे दिल्ली चले गए थे। दिल्ली में 29 जनवरी को ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची लेकिन वे वहां नहीं मिले। इसके बाद 31 घंटों तक सबसे दूर रहे सीएम सोरेन अचानक 30 जनवरी को रांची में दिखे। कई बैठकें की। अब ईडी उनके साथ बैठकर जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी।