रांची: राज्य में कई जगहों पर ED की छापेमारी पर राज्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “सारी चीज़े कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की चीज़ें हो रही हैं लेकिन इससे भाजपा को कोई नफा नहीं होगा… जितना ज़ुल्म होगा हम उतना मज़बूत होंगे… आने वाले चुनाव में जनता को तय करना है कि कौन सही है कौन ग़लत है… ना झुके हैं ना झुकेंगे, डटकर लड़े थे, डटकर लड़ेंगे…” बता दें झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा स्थित अमलाटोला आवास पर छापेमारी की है। बता दे आज सरकार की कैबिनेट की बैठक भी चल रही है वहीं दूसार ओर कैबिनेट के मंत्रियों एक तरफ कैबिनेट की बैठक चल रही है तो दूसरी तरफ कैबिनेट के स्वच्छता व पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर के यहां ईडी की छापेमारी जारी है। यही नहीं ईडी द्वारा मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी माने जाने वाले बिजनेस पार्टनर वेदांत खिरवाल के चाईबासा सदर बाजार तंबाकूपट्टी स्थित घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की जा रही है।
इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि पेयजल स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन की सरकारी योजना में बड़ा घोटाला हुआ है। इसी सरकारी योजना के क्रियान्वयन में की गई अनियमितताओं व गड़बड़ी को लेकर ईडी की छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर हेमंत सरकार में पेयजल स्वच्छता मंत्री थे। मीडिया में अक्सर पेयजल को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं में कई तरह की अनियमितताओं का मामला उजागर होता रहा है। वहीं अब इस मामले में ईडी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पेयजल में हुए घोटाले को लेकर जांच के लिए ईडी की टीम चाईबासा रविवार की देर रात 2.30 बजे पहुंची थी।
वहीं सोमवार सुबह चाईबासा स्थित मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके भाई ठेकेदार विनय कुमार ठाकुर घर ईडी की टीम पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान ईडी की टीम मंत्री के भाई विनय ठाकुर से पूछताछ करने के बाद मंत्री मिथिलेश के करीबी माने जाने वाले बिजनेस पार्टनर वेदांत खिरवाल के घर पर भी छापामारी शुरू कर दी। उनके घर के साथ साथ यहां स्थित उनके गोदाम की भी तलाशी ली जा रही है। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने दोनों घर पर मौजूद लोगों के सभी फोन जब्त कर लिए, इसके बाद छापेमारी शुरू की। बताया जा रहा है कि मंत्री के घर और करीबी के ठिकानों में चल रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।