मंगलवार की सुबह-सुबह ED की टीम ने झारखंड के रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ईडी की यह रेड 9 लोगों के खिलाफ की जा रही है। जमीन घोटाला मामले को लेकर सुबह 6 बजे से कार्रवाई चल रही है। अब तक रांची समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें एक ठिकाना झामुमो नेता का भी है। ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इससे अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
जिस सद्दाम को ईडी ने रांची जमीन घोटाला मामले में पिछले मंगलवार को अरेस्ट किया था, उसी के इनपुट के आधार पर यह छापेमारी हो रही है। सद्दाम जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का कथित सहयोगी है। वह दस्तावेजों में जालसाजी करने और सेना की जमीन और अन्य जमीनों की खरीद-फरोख्त में कथित संलिप्तता के आरोप में पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने उन्हें सौदा भूमि घोटाला मामले में फिर से गिरफ्तार किया था और 4 दिनों की रिमांड पर लिया था।
जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी जब मंगलवार की सुबह अंतु तिर्की के बरियातु स्थित आवास पर गए उस वक्त वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसके बाद ईडी के अधिकारी मोरहाबादी मैदान गए। उन्हें अपनी इनोवा कार में बैठाकर ले गए। इसके बाद उनसे पूछताछ कर उनके घर की तालाशी ली, जो अभी तक जारी है। बता दें कि इस मामले में ईडी के अधिकारी ने बीते दिनों मो. सद्दाम से पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, राजकुमार पाहन, राजस्व अधिकारी भानु प्रताप समेत कई लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। फिलहाल ये सभी जेल में बंद हैं।