रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार अमित अग्रवाल से मिले इनपुट के आधार पर ईडी की टीम झारखंड और पश्चिम बंगाल में अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
झारखंड – पश्चिम बंगाल में रेड जारी
मिली जानकारी के अनुसार सेना के जमीन के मामले में रांची में स्थित एक आईएएस अधिकारी, दो सब रजिस्ट्रार और दो सीओ के यहां भी रेड चल रही है। रांची के बरियातू, पुनदाग, जवाहर नगर और कांके रोड में ईडी रेड कर रही है। वहीं अमित और विष्णु अग्रवाल के झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर भी ईडी रेड कर रही है।
अमित अग्रवाल है किंगपिन
कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेकर ईडी ने पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली थी कि अमित अग्रवाल ने बड़े नेताओं-नौकरशाहों के काले धन को सफेद बनाने के लिए जमीन की खरीद-बिक्री में भी निवेश किया है। यही वजह है कि ईडी ने अब रांची के कई अन्य बड़े जमीन की खरीद-बिक्री मामले को मनी लांड्रिंग के नजरिये से अनुसंधान के अधीन रखा और जानकारी पुख्ता होते ही छापेमारी शुरू कर दी।
फर्जी दस्तावेज पर हुई थी जमीन की खरीद-बिक्री
सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा का खुलासा आयुक्त की जांच रिपोर्ट में हुई थी। उस रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रदीप बागची नामक व्यक्ति ने फर्जी रैयत बनकर जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलीप कुमार घोष को आर्मी की जमीन बेची थी। जमीन की खरीद-बिक्री के लिए रजिस्ट्री में प्रदीप बागची ने जिन होल्डिंग नंबर से संबंधित दो अलग-अलग कागजातों को लगाया था, वह जांच में फर्जी मिले थे।