झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। रांची में तो ईडी की कार्रवाई जारी ही है। सोमवार को सुबह ही सीएम सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची। यहां टीम ने जमीन घोटाला मामले में कागजात ढूंढ़ रही है।
हेमंत सोरेन दिल्ली में कहां हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। दरअसल, सीएम सोरेन 27 जनवरी की रात दिल्ली गए थे। वहां उन्होंने बैठक भी की थी। लेकिन अभी ईडी की टीम के सामने वे नहीं हैं।
सीएम सोरेन के गिरफ्तारी का आशंका
ईडी की कार्रवाई के मद्देनजर और उनका पूछताछ के लिए सामने नहीं आने के बाद अब यह आशंका जताई जा रही है कि अब सीएम सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है। दरअसल, ईडी ने अब तक हेमंत सोरेन को 10 समन दिए हैं। 9 समन के बाद एक बार हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए उपलब्ध हुए। इसके बाद जब ईडी ने दुबारा पूछताछ के लिए टाइम फ्रेम दिया तो सीएम की ओर से जवाब दिया कि वे 31 मार्च तक उपलब्ध नहीं हैं।