झारखंड में एक बार फिर से तबादला का दौर शुरू हो गया है। इस बार चार आईपीएस की पोस्टिंग हुई है। यह पोस्टिंग चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है। जिसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इस पोस्टिंग से प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाई एस रमेश को पलामू डीआइजी, राकेश रंजन को देवघर एसपी, ए विजया लक्ष्मी को दुमका जोनल आईजी और सुमित कुमार अग्रवाल को रांची ग्रामीण एसपी बनाया गया है। गौरतलब है कि बीते दो अप्रैल को चुनाव आयोग ने दुमका आईजी ,पलामू डीआईजी, एसपी, देवघर, रांची ग्रामीण एसपी का पद भरने का निर्देश दिया था। साथ ही इन सभी पद को भरने के लिए पैनल मांगा था।
बता दें कि चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया था। इसके साथ ही निर्देश दिया था कि देवघर एसपी, दुमका आईजी, पलामू डीआईजी और रांची के ग्रामीण एसपी के लिए तीन-तीन आईपीएस के नाम का पैनल भेजे जिसमे से एक की पोस्टिंग रिक्त पदों पर की जाएगी।