रांची: महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अलग-अलग पत्र लिखकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर टिप्पणी करने को कहा। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर उनसे महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत पर टिप्पणी करने को कहा। आयोग ने दोनों दलों के बीच शिकायतों का आदान-प्रदान करते हुए उनसे जवाब मांगा। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से सोमवार, 18 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा है, साथ ही उन्हें लोकसभा चुनावों के दौरान 22 मई, 2024 को दिए गए चुनाव आयोग के पूर्व परामर्श की याद दिलाई है, जिसमें स्टार प्रचारकों और नेताओं पर नियंत्रण रखने के लिए कहा गया था, ताकि सार्वजनिक शिष्टाचार का उल्लंघन न हो और चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया जा सके। बता दें चुनाव प्रचार के दौरान दोनो दलों की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया ळै जिसके बाद चुनाव आयोग ने पत्र लिखंकर उनसे जवाब मांगा है।