तमाड़ थाना इलाके के बरवाडीह में उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक ग्रामीण ने खेत में पड़े हाथी को देखा। इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा हाथी कि 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गई है। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना सबसे पहले बिजली विभाग को देखकर लाइन काटने को बोला गया। साथ ही साथ इसकी सूचना थाने को दी गई। मौके पर तमाड़ थाना ने पहुंचकर फॉरेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दी।
Twitter खरीदने के बाद पराग को हटाने के मकसद का एलेन मस्क ने किया खुलासा
हाथी की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों का हुजूम हाथी को देखने के लिए पहुंचने लगा ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है। झुंड से बिछड़ कर हाथी तमाड़ इलाके में आ गया होगा। लेकिन 11000 वोल्ट के तार के नीचे होने के कारण हाथी बिजली के चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने बताया है 11 हजार वोल्ट की तार जगह-जगह झुकी हुई है जिससे यह घटना घटी।
इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दे दी गई है। साथ ही साथ बिजली विभाग से भी कोआर्डिनेशन बनाया जा रहा है। ताकि झूले हुए तार को ठीक किया जा सके। ताकि इस तरह की घटना फिर ना हो।