रांची: गुरूवार को जेएमएम कार्यालय में सुप्रियो भटाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर हेमंत सोरेन के दुबारा सीएम बनने का दावा किया। बता दें झारखंड में चुनावसम्पन्न हो चुका है और अब सभी दल वोटो की गिनती और नतीजों की प्रतीक्षा में है। दोनों ही प्रमुख दल अपने अपने जीत के दावों को प्रदशित कर रहे। इस प्रेस कांफ्रेंस में सुप्रियो भटाचार्य ने कहा कि मीडिया में बहुत से रूझान एक्जिट पोल दिखाए जा रहें हैं। इनमें से कुछ के आंकलन सत्य है और कुछ प्रायोजित है। सुप्रियों ने कहा कि कई बार सट्टा के कारण भी झूठे एक्जिट पोल दिखाए जाते है। शेयर मार्केट को प्रभावित करने के लिए भी झूठे सर्वे किए जाते हैं। बहरहाल इस बार हम अपने आंकड़े ले कर आए है सबसे विश्वस्नीय रूझान जिसमें ईंडी गठबंधन को स्पष्ट रूप से जनादेश मिल रहा है। सुप्रियों ने अपने आंकडों में राजधानी रांची सहित अधिकतर जगहों पर बीजेपी का खाता न खुलने का दावा किया। इनमें संथाल परगना की सभी सीटें कोल्हान की अधिकतर सीटें इसके साथ साथ रांची की सीट भी बीजेपी के हाथ से निकलती हुई होने का दावा किया। सुपियों ने कहा कि ईंडी गठबंधन पूरे बहुमत के साथ्ज्ञ सत्ता में वापसी कर रही है। वहीं उनसे इन आकड़ो का सोर्स पुछे जाने पर उन्होने कहा कि हमने अपने सर्वे और वोट को देखा है अब हम बाबूलाल तो है नहीं कि लोकतंत्र की घज्जियां उड़ा कर फोटों खींचे। ये बात तय है कि जेएमएम से हेमंत सोरेन दुबारा सरकार बना रहें है। बताते चलें कि बीते कल यानि 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा व अंतिम चरण पूर्ण हो चुका है। इस चरण में 67.59 प्रतिशत की बंपर वोटिंग हुई है। वहीं इस वोटिंग को लेकर दोनों ही प्रमुख दल अपने दावे ठोक रहे हैं। मालूम हो कि शनिवार 23 नवंबर को वोटों की गिनती है और नतीजों की घोषणा होगी।