साहिबगंज: संथाल परगना से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी सगी नाबालिक पुत्री को एक अधेड़ आदमी के हाथों बेच दिया है। बताया जा रहा कि इस हैवान पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को एक लाख रुपये के लालच में दूसरे व्यक्ति के हाथों में सौंप दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर इस घटना में पिता और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वही इस मामले में पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने उसे और उसकी बहन को 19 दिसंबर की रात कटिहार के एक व्यक्ति के घर में ले गया। कुछ देर रुकने के बाद पिता छोटी बहन को लेकर निकल गया और उसे अकेला छोड़ दिया।
इसके बाद उस व्यक्ति ने उससे दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर वह किसी को बताएगी तो उसे पीटेंगे। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह रातभर जगी रही और सुबह अकेली घर आ गई। डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में उसने पड़ोस की एक महिला को घटना की जानकारी दी। मुहल्ले के लोगों को पता चलने पर उसके पिता से पूछताछ की गई, लेकिन उसने गोलमटोल जवाब दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और नाबालिग के बयान पर नगर थाने में केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने कहा कि पीड़िता का बयान संबंधित न्यायालय में कलमबद्ध करा लिया गया है। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में 14 साल की पीड़िता से पता चला है कि एक महीना पहले उसके पिता कटिहार मिरचाईबाड़ी के संतोष यादव नामक व्यक्ति को घर लेकर आए और कहा कि वह तुमलोगों का दादा लगेगा।