धनबाद के रेलवे अस्पताल के आउटडोर बिल्डिंग की छत पर हादसा हुआ, जहां शॉट सर्किट से आग लगी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग यहां-वहां भागने लगे। दरअसल सोमवार शाम करीब 7 बजे एंबुलेंस चालकों ने ओपीडी बिल्डिंग की छत पर शॉर्ट-सर्किट होते हुआ देखा, इसके बाद वे किसी से कुछ कह पाते इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन फानन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिलीप कुमार को सूचना दी गई, इसके बाद उन्होंने 11 हजार वोल्ट का एचटी लाइन बंद कराई फिर आग पर काबू पाया गया।
कहा जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अगर वक्त से बिजली बंद नहीं की जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। एक एंबुलेंस चालक बतातें हैं कि आउटडोर की छत पर सोलर पैनल लगाया गया है, पैनल को स्टैंड की जगह छत पर सीधे लगा दिया गया है यही वजह है कि छत का सारा आउटलेट बंद है। तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से छत पर पानी जमा हो गया होगा, यहीं से तार बिजली के गुजरे हुए हैं जिनसे टकराने के बाद शॉट सर्किट की घटना हुई होगी।
बताया जा रहा है कि धनबाद रेल अस्पताल में इंडोर भी चलता है, यहां सैकड़ों मरीजों का इलाज होता है। सोमवार को जब सभी कर्मी ओपीडी को बंद कर घर चले गए थे, तभी तार में शॉट सर्किट की घटना हुई।