गिरिडीह : जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत हजारों लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह समस्या फॉर्म भरने में हुई गड़बड़ियों के कारण उत्पन्न हुई है। इस समस्या को हल करने के लिए प्रशासन ने एक कदम उठाते हुए बगोदर प्रखंड कार्यालय परिसर में शिकायत सेल का गठन किया है। प्रशासन की पहल पर गठित इस सेल में चार कर्मी नियुक्त किए गए हैं। ये कर्मी लाभुकों की शिकायतों को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। बगोदर बीडीओ निशा कुमारी ने इस विषय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।
प्रतिनियुक्त कर्मी:
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रामचंद्र
दांगी
लिपिक रोहित कुमार
कंप्यूटर ऑपरेटर गोबिंद प्रसाद वर्मा
कंप्यूटर ऑपरेटर संजीव कुमार सिंह
शिकायत दर्ज करने के लिए वाट्सएप नंबर जारी
बीडीओ ने
यह भी जानकारी दी कि शिकायत दर्ज कराने के लिए वाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। लाभुक इन नंबरों पर मैसेज के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज करा
सकते हैं।
जारी नंबर इस प्रकार हैं:
7004044790
8252798684
9123496132
तकनीकी समस्याओं के कारण लाभ में बाधा
बीडीओ के अनुसार,
बगोदर प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत लगभग 36,000 लाभुक हैं। इनमें से कई का भुगतान तकनीकी गड़बड़ी के कारण अटका हुआ है, जबकि
कुछ लाभुकों का पेमेंट फेल हो रहा है। शिकायत सेल इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगा।