जादूगोड़ा: बीजेपी के प्रत्याशियों की सुची जारी होते ही भाजपा खेमें में भगदड़ मचनी शुरू हो गई थी । इसी क्रम में पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भी बीजेपी की सदस्यता और अपने सभी पदों से प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सोंप दिया था। वहीं अब खबर है कि मेंनका ने अपना त्यागपत्र वापस ले लिया है। बता दें मेंनका के दस्तीफे के बाद से ही आज दिन भर उन्हें बीजेपी नेताओं के द्वारा मनाने की कवायद जारी रही। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे रांची से राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू पोटका पहुंचे। दोनों के बीच उनके हाता स्थित आवास पर काफी देर तक बैठक चली, इस बैठक को काफी गुप्त रखा गया। इस दौरान मीडिया के अंदर जाने पर पूरी तरह रोक थी। वहीं इस बैठक के बाद मेनका ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। बता दें बीजेपी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में पोटका से मेनका के स्थान पर अजुर्न मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट दिया गया है। इससे पूर्व पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने भी पूर्व विधायक मेनका सरदार से मिलकर जीत का आशीर्वाद मांगा।