रांची: विजय दशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस भी मनाया जाता है । आज के दिन ही संघ की स्थापना की गयी थी। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने झारखंड के बिरसा मुंडा को याद कर कहा कि 15 नवम्बर से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती का 150वां वर्ष प्रारंभ होगा। यह सार्धशती हमें, जनजातीय बंधुओं की गुलामी तथा शोषण से, स्वदेश पर विदेशी वर्चस्व से मुक्ति, अस्तित्व व अस्मिता की रक्षा एवं स्वधर्म रक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा के द्वारा प्रवर्तित उलगुलान की प्रेरणा का स्मरण करा देगी।
भगवान बिरसा मुंडा के तेजस्वी जीवनयज्ञ के कारण ही अपने जनजातीय बंधुओं के स्वाभिमान, विकास तथा राष्ट्रीय जीवन में योगदान के लिए एक सुदृढ़ आधार मिल गया है। बता दें आरएसएस की स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने भी संघ को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस आज अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अविरल यात्रा के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर समस्त स्वयंसेवकों को मेरी हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां भारती के लिए यह संकल्प और समर्पण देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही ‘विकसित भारत’ को साकार करने में भी नई ऊर्जा भरने वाला है। आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर माननीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी का उद्बोधन जरूर सुनना चाहिए…।
वहीं इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत होकर मां भारती की सेवा में जुटे स्वयंसेवक बंधुओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। संघ की निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना हमें सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी ट्वीट कर कहा कि नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि! राष्ट्र साधना ही परम साधना के मंत्र पर चलने वाले, विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के स्थापना दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं।