रांची: जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल रांची एवं दीपशिखा स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मनोरंजक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन नामकुम रोड स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में खेला गया। इस अवसर पर दोनों स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह से मैच खेला। टीम भावना मैदान में क्या होती है इसे खेल के माध्यम से बच्चों ने समझा। इस फुटबॉल मैच के दौरान बच्चों ने समझा कि एकता में ही बल होता है। हमारी व्याक्तिगत शक्ति कम या अधिक हो सकती है लेकिन अगर हम मिल जाएं तो बड़े मिशन को भी अंजाम दे सकते हैं। सामाजिक सौहार्द के इस मूल मंत्र को बच्चों ने बहुत बारीकियों से समझ ही लिया। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए खेल के मैदान में स्कूल के प्रचार्य डॉ सुनील कुमार, दीपशिखा स्कूल की एक्सक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री सुधा लीला, प्रेसिडेंट सुश्री मंजू गुप्ता, प्राचार्या गोपिका आनंद संयुक्त रूप उपस्थित रहे। दर्शन दीर्घा में बैठकर स्कूल के सारे बच्चों ने फुटबॉल मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया।