रांची: कैबिनेट की अंतिम बैठक में मईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 किए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को भयभीत बताया है। मरांडी ने 2019 के चुनाव के बाद जेएमएम सरकार के बजट सत्र का हवाला देते हुए कहा कि कहा कि 2020 के बजट सत्र में विधानसभा के अंदर हेमंत सरकार ने स्नातक युवाओं को 5000 रुपए प्रति महीना और स्नातकोत्तर युवाओं को 7000 रुपए प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता देने का प्रस्ताव पारित किया था, आज तक युवाओं को एक रुपया भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। भाजपा की गोगो दीदी योजना से भयभीत होकर हेमंत ने मंईयां योजना की राशि बढ़ाने की बात कही है, लेकिन हेमंत की घोषणाओं पर जनता को भरोसा नहीं रहा। यदि हेमंत सोरेन की नियत ठीक रहती तो वे तीन माह पहले ही मंईयां योजना की राशि बढ़ा देते। जनता इस ठग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करारा जवाब देगी। बता दें मईयां सम्मान को लेकर पारित हुए प्रस्ताव में 2500 रूपये दिसंबर के माह से देने की बात की गयी है जबकि 15 अक्टूबर से आचार संहिता लग चुका है।