रांची: झारखंड चुनाव को लेकर प्रदेश आज गुलजार रहेगा। आज अलग अलग स्थानों में बीजेपी और कांग्रेस के नेतागण अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। बता दें बीजेपी से आज सुपरस्टार प्रचारक योगी आदित्य नाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कृषी मंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसभएं करेंगे तो वहीं कांग्रेस खेमे से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट आज झारखंड की जनता को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे। बीजेपी के प्रचारकों में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान 3-3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं राजनाथ सिंह 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और आखरी में जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह रांची जिले के रातु स्थित सी एन राज छोटानागपुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे से लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं शिवराज सिंह चौहान जामताड़ा जिले के सारठ स्थित तेतुलबांधा मिशन ग्राउंड में 11:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दुमका जिले के आसनसोल में दोपहर 12:30 बजे से मुरहाबहाल मोतीपुर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर देवघर जिले के मधुपुर स्थित करौन स्कूल मैदान में दोपहर 2:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे आज मांडू और कांके में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं सचिन पायलट जमशेदपुर पूर्वी में रोड शो और चुनावी सभा करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे मांडू विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल और कांके विधानसभा क्षेत्र में सुरेश बैठा के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे। वहीं सचिन पायलट जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के पक्ष में वोट मांगेंगे।