रांची: दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। सभी दलों ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है। वहीं गोड्डा से खबर है कि यहा के सटे मधुपुर इलाके में जेएमएम के प्रत्याशी हफीजुल की फाटो के साथ बने लिफाफे में पैसे मिले है। इस लिफाफे पर जेएमएम प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की गयी है। बता दें 20 नवंबर को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की कई विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होना है। इस प्रकार नोटों से भरे लिफाफे मिलने के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसकी एक फोटो एक्स के जरिए साझा की है। लिफाफा पर बने इस चित्र में मंत्री हफीजुल की फोटो और कुछ नोट दिख रहे हैं। हालांकि इसकी प्रमाणिकता के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। बता दें अपने टवीटर एकाउंट से सांसद ने इस फोटो के साथ ही बस इतना लिखा है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बिकोगे तो मरोगे। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि मधुपुर में झामुमो कैंडिडेट के लिए वोट देने के लिए लिफाफा वाला खेल हो रहा है। कहा जा रहा है कि एक परिवार में 5 वोट के लिए 3000 रुपए के हिसाब से लिफाफा बांटा जा रहा है।