रांची: झारखंड में जीत का परचम लहराने के बाद जेएमएम अपने कैबिनेट में मंत्रीपद का बंटवारा 5 दिसंबर को करने वाली है। वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार पर विचर विमर्श जारी है। किसको कौन सा विभाग मिलेगा इसपर फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गयी है लेकिन इंडी गठबंधन के घटक दल राजद ने अपने कोटे से गोड्डा विधायक को मंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी है। बता दें गोड्डा से विधायक संजय प्रसाद यादव आरजेडी कोटे से मंत्री बनाये जायेंगे। मालूम हो कि यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार अमित मंडल को चुनाव में पराजित किया था। संजय प्रसाद यादव लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। गौरतलब है कि कल 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार की मंत्रिमंडल का विस्तार होना है।