झारखंड के गोड्डा में एक 25 साल की नई नवेली दुल्हन ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, इधर मृतका के मायके वालों ने महिला के पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला महागामा के हनवारा थाना क्षेत्र स्थित खुर्द डुमरिया गांव का है, मृत’का का नाम काजल कुमारी था। बताया जा रहा है कि काजल ने दो शादियां की थीं, पहले उसने नरोत्तमपुर में शिबू नामक लड़के से शादी की थी, लेकिन घरेलू विवाद के बाद वो उससे अलग हो गई। फिर उसका अफेयर नारायणपुरा के एक लड़के से शुरू हुआ, तो दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद सब ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ ही पहले से ही दोनों के बीच छोटी-मोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े शुरू होने लगे। इसके बाद काजल अपने मायके आकर रहने लगी, वहीं उसने सुसाइ’ड की।
काजल के भाई ने बताया कि ‘शनिवार शाम को काजल को पति का फोन आया था, उसके बाद बहन ने जहर खाया। तबीयत बिगड़ने लगी तो हम उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही वो खत्म हो गई। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया, उसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने श’व का पंचनामा तैयार किया, फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। काजल के दूसरे पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।’
इधर मामले पर पुलिस का कहना है कि ‘परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है। मामला सुसाइ’ड का है, फिर भी हर एंगल से केस की जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और पता किया जा रहा है कि आखिरी बार महिला ने अपने पति से क्या बात की थी कि वो इतना टेंशन में आ गई।’